बिना पिन पूछे सरायढेला में निकाली गयी राशिसिंदरी. लोदना में कार्यरत बीसीसीएलकर्मी व सिंदरी निवासी सीताराम जैसवारा के स्टेट बैंक सिंदरी खाता से तीन बार में 30 हजार 500 रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी. इसकी जानकारी उन्हें सोमवार को दिन के 3.31 बजे मोबाइल में मैसेज आने पर मिली. मैसेज मिलते ही उनका परिवार सकते में आ गया. जैसवार ने बताया कि बीसीसीएल से सोमवार को उन्हें 46 हजार 407 रुपये का चेक मिला था, जिसे उन्होंने स्टेट बैंक में जमा किया. मोटी रकम खाता में आते ही दो बार में 14 हजार 500 व 15 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी जबकि 17 अक्तूबर 14 को एक हजार रुपया निकाला गया था. जैसवारा ने बताया कि उनसे किसी ने एटीएम का पिन नहीं पूछा. इसके बावजूद खाते से 30 हजार 500 रुपया निकाल लिया गया. पासबुक अपडेट कराने पर रुपया निकासी का स्थान सरायढेला, पटना लिखा मिला है. इस संबंध में बैंक अधिकारी एनएन साह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने उपभोक्ता को थाना में शिकायत करने की सलाह दी. कहा कि बैंक जांच में सहयोग करेगा.
BREAKING NEWS
बीसीसीएलकर्मी के खाते से 30 हजार 500 की अवैध निकासी
बिना पिन पूछे सरायढेला में निकाली गयी राशिसिंदरी. लोदना में कार्यरत बीसीसीएलकर्मी व सिंदरी निवासी सीताराम जैसवारा के स्टेट बैंक सिंदरी खाता से तीन बार में 30 हजार 500 रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी. इसकी जानकारी उन्हें सोमवार को दिन के 3.31 बजे मोबाइल में मैसेज आने पर मिली. मैसेज मिलते ही उनका […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement