धनबाद. डीएवी मॉडल व डी- नोबिली सीएमआरआइ ने डीसीए की मेजबानी में यहां चल रहे वीणा मेमोरियल अंडर- 18 क्रिकेट टूर्नमेंट में आज अपने – अपने मैच जीत पूरे अंक प्राप्त किये. लोदना में खेले गेय मैच में डीएवी मॉडल ने डीएनएस को पांच विकेट से हराया. डीएनएस ने पहले खेलते हुए 28.3 ओवर में 137 रन बनाये. राकेश बाउरी ने 44, रितिक ने 27 व अभिषेक राज ने 23 रन बनाये. अभिजीत चक्रवर्ती ने 14 रन देकर चार, दीपक शाह ने 19 रन देकर तीन व विसाल राय ने दो विकेट लिये. जवाब में डीएवी मॉडल ने पांच विकेट पर आवश्यक रन बना लिये. तारक डे ने नाबाद 45, सर्वेश ने 28 व अभिजीत ने 19 रन बनाये. उदय महतो व राकेश बाउरी ने दो- दो विकेट लिये. जगजीवन नगर में खेले गये मैच में डी- नोबिली ने आइएसएल एनेक्सी को 12 रन से हराया. डी- नोबिली ने पहले खेलते हुए 24.4 ओवर में 115 रन बनाये. शुभोजित ने 15, फहद आफताब ने 33 व मोहित सिंह ने 12 रन बनाये. विसाल प्रकाश झा ने पांच व सुनील ने दो विकेट लिये. जवाब में आइएसएल ने 103 रन बनाये. कैलाश ने 11, सजल ने 12 व विशाल ने 11 रन बनाये. वरू़ण ने 22 रन देकर चार, सौविक चक्रवर्ती ने तीन व फङद आबिद ने दो विकेट लिये.
डीएवी मॉडल व डी- नोबिली विजयी
धनबाद. डीएवी मॉडल व डी- नोबिली सीएमआरआइ ने डीसीए की मेजबानी में यहां चल रहे वीणा मेमोरियल अंडर- 18 क्रिकेट टूर्नमेंट में आज अपने – अपने मैच जीत पूरे अंक प्राप्त किये. लोदना में खेले गेय मैच में डीएवी मॉडल ने डीएनएस को पांच विकेट से हराया. डीएनएस ने पहले खेलते हुए 28.3 ओवर में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement