कतरास: कतरास थाना क्षेत्र के गोशाला गया पुल के पास बुधवार अपराह्न एक बजे अपराधियों ने झरिया ऊपरकुल्ही के व्यवसायी संतोष सिंह से 70 हजार नगद व मोबाइल लूट लिये. सूचना मिलते ही कतरास थानेदार मनोज कुमार गुप्ता, सअनि राजेंद्र दुबे घटनास्थल पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी. समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.
कैसे घटी घटना : व्यवसायी अपनी स्वीफ्ट कार नंबर जेएच 10एजे-9812 से चालक मो मुसलिम के साथ बरवाअड्डा कृषि बाजार स्थित अपनी दुकान जा रहे थे. गया पुल की ढलान पर विपरीत दिशा से आ रहे टेंपो के कारण कार वहीं रुक गयी. रुकते ही बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने व्यवसायी को रिवाल्वर दिखा कर गेट खुलवाया और बट से उनके सिर पर वार कर घायल कर दिया. इसके बाद तगादा का करीब 70 हजार रुपये व मोबाइल लूट लिया.
दो बाइक में सवार थे पांच अपराधी
व्यवसायी संतोष सिंह केंदुआ, करकेंद तथा कतरास की दो दुकानों से तगादा कर बाजार समिति जा रहे थे. कृषि बाजार में उनका गोदाम है. वह मिठाई सप्लाइ भी करते हैं. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दो बाइक पर पांच अपराधी सवार थे.
15 मिनट में घटना को दिया अंजाम
महज 15 मिनट में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया और रफू-चक्कर हो गये. हमेशा जाम रहने वाले पुल के पास इतनी फूर्ति से घटना को अंजाम देकर लोगों को चकित कर दिया.