धनबाद: बैंक मोड़ पुलिस ने बुधवार की शाम बैंक मोड़ से संदिग्ध अवस्था में चार युवक व दो युवती को धर दबोचा. चारों युवक झरिया के हैं, जबकि लड़कियां लोदना स्थित जयराम पुर की है. पुलिस ने सभी के परिजन को बुलाया और बांड भरवाने के बाद सबको छोड़ा. सभी एक स्कॉर्पियो से आये थे.
क्या है मामला : पकड़े गये लड़के हैं झरिया ऊपर कुल्ही निवासी अमर खान के पुत्र औरंगजेब खान, इरफान मल्लिक के पुत्र फरहान मल्लिक, मो. जैन के पुत्र मो. बिट्ट व झरिया शमशेर नगर निवासी स्व निसार मल्लिक के पुत्र मो. खालिद मल्लिक. युवकों ने पुलिस को बताया कि दोनों लड़कियां उनके साथ कॉलेज में पढ़ती है और सभी घूमने के लिए धनबाद आये हुए थे.
पुलिस का कहना है कि सड़क किनारे स्कार्पियो लगी थी. अंदर एक लड़का और एक लड़की बैठे हुए थे. गाड़ी के चारों तरफ परदा लगा दिया गया था. एक टाइगर जवान उन्हें वॉच कर रहा था. उसने देखा कि कुछ देर बाद एक और युवक व युवती उसके अंदर गये. जबकि दो युवक गाड़ी के बाहर खड़े हो गये. पूरी घटना को देख रहा टाइगर जवान ने थाना को सूचना दी और गश्ती दल ने सभी को पकड़ लिया.
ऐसी हरकतें आम : निजी गाड़ियों, ऑटो में इन दिनों इस तरह की घटनाएं बढ़ी हैं. ज्यादातर कॉलेज स्टूडेंट्स अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाते. पुलिस कभी-कभी अभियान चलाती है. लेकिन इस तरह के बच्चों को नियंत्रित करना उसके वश में नहीं. एक वरीय पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामला संस्कार से जुड़ा है. अभिभावकों को यह देखना चाहिए कि उनके बच्चे आजादी का बेजा लाभ तो नहीं उठा रहे.