पुटकी: बीसीसीएल के कोयला खदानों में अब ऑटोमैटिक माइक्रो क्लिप मशीन मिथेन गैस की माप करेगी. यह मशीन बीसीसीएल में करीब 35 साल पुरानी तकनीक वाली मशीन का स्थान लेगी. कनाडा की कंपनी हनीवेल के प्रतिनिधियों ने बुधवार को मुनीडीह ऑफिसर्स क्लब में बीसीसीएल के सभी क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारियों के समक्ष मशीन का वीडियो प्रेजेंटेशन दिया.
आपूर्तिकर्ता कंपनी के प्रतिनिधियों ने मशीन की खूबी बतायी तथा मशीन के क्रियान्वयन की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में डब्ल्यू जे एरिया मुनीडीह के जीएम एके दत्ता, मदननाथ वर्णवाल, दुलाल चंद्र बनर्जी, आरके रमण (तीनों कोयला भवन), राहुल सरकार, एके दास, एसके कुंडू आदि उपस्थित थे.
खदान में गैस की मात्र बढ़ते ही गैस मापक यंत्र माइक्रो क्लिप मशीन का अलार्म बजने लगेगा. मशीन ऑटोमेटिक है, जबकि पूर्व की मशीनें बटन दबाने पर गैस को दर्शाती थी. मशीन को डीजीएमएस द्वारा मान्यता प्राप्त है. माइक्रो क्लिप मशीन का सप्लायर्स स्वाति सेफ सिक्योर लिमिटेड है.
किस एरिया को कितनी मशीनें : कंपनी द्वारा पूरे बीसीसीएल के सभी 12 एरिया में कुल 128 मशीन सप्लाइ की गयी है, इसमें डब्ल्यूजे एरिया मुनीडीह को 33, बरोरा को पांच, गोविंदपुर को 10, कतरास को 12, सिजुआ को 6, कुसुंडा को 9, पीबी एरिया को 14, बस्ताकोला को 6, लोदना को 15, इजे एरिया को 12 तथा रेस्क्यू स्टेशन को 6 मशीन मिली हैं.