7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता, विमल व डॉ इंद्रजीत को मिला माइक्रोवेव ओवन

प्रभात खबर खरीदारी उत्सव के लकी विजेताओं को मिला आकर्षक गिफ्टवरीय संवाददाता, धनबाद प्रभात खबर खरीदारी उत्सव के लकी विजेताओं को सोमवार को उपहार दिया गया. प्रभात खबर के कोलाकुसमा स्थित कार्यालय में आयोजित एक समारोह में ममता, विमल व डॉ इंद्रजीत को माइक्रोवेव ओवन देकर पुरस्कृत किया गया. अलका को होम थियेटर, श्यामा देवी, […]

प्रभात खबर खरीदारी उत्सव के लकी विजेताओं को मिला आकर्षक गिफ्टवरीय संवाददाता, धनबाद प्रभात खबर खरीदारी उत्सव के लकी विजेताओं को सोमवार को उपहार दिया गया. प्रभात खबर के कोलाकुसमा स्थित कार्यालय में आयोजित एक समारोह में ममता, विमल व डॉ इंद्रजीत को माइक्रोवेव ओवन देकर पुरस्कृत किया गया. अलका को होम थियेटर, श्यामा देवी, बीएस सुरी, दीक्षा कुमारी व पिंकी देवी को इलेक्ट्रिक आयरन मिला. कमलेश तिवारी व एके गुप्ता को मिल्टन कूल ग्रिप तथा मुख्तार खान को टोस्टर उपहार दिया गया. यूनिट हेड आशिष कुमार सिंह ने सभी लकी विजेताओं को पुरस्कृत किया. बताते चलें कि प्रभात खबर खरीदारी उत्सव स्कीम 21 सितंबर से शुरू हुई थी. 31 अक्तूबर को इसका समापन हुआ था. कपड़े, जेवर, फ्लैट, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि की खरीदारी पर स्कीम का लाभ उठाने का सुनहरा अवसर मिला था. इस दौरान कई लकी ड्रॉ हुए. वैसे लकी विजेता, जो सोमवार को पुरस्कार वितरण समारोह में भाग नहीं ले पाये, वे कार्य दिवस पर आकर अपना उपहार ले सकते हैं. निम्न लकी विजेताओं को मिलेगा आकर्षक उपहारतपन, संजय अग्रवाल, हनी सिंह, दिलीप भगत, अनामिका झा, संजय कुमार पंडित, दीपक कुमार, सुबोध शर्मा, नीरज सिंह, वर्मा, ओंकार, दिलीप कुमार, शुभम, आशीष अग्रवाल, ऋषभ, मंतोष, अनिल सिन्हा. आज सेवेंटीन डिग्री में मेगा ड्रॉ सेवेंटीन डिग्री में मंगलवार को मेगा ड्रॉ होगा. अपराह्न तीन बजे मेगा लकी ड्रॉ समारोह शुरू होगा. इसमें कई आकर्षक उपहार हैं. ग्राहकों की मौजूदगी में ड्रा निकाला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें