14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्ट थ्री की अतिरिक्त परीक्षा 27-28 को

धनबाद : पीके राय कॉलेज में 27 व 28 जून को होने वाली पार्ट थ्री की अतिरिक्त परीक्षा का हिसाब न परीक्षा केंद्र के पास है न ही विश्वविद्यालय के पास. पीके राय कॉलेज प्रबंधन भी संख्या को लेकर असमंजस में पड़ा हुआ है. क्या है स्थिति : पिछले दिनों हुई स्नातक पार्ट थ्री की […]

धनबाद : पीके राय कॉलेज में 27 व 28 जून को होने वाली पार्ट थ्री की अतिरिक्त परीक्षा का हिसाब न परीक्षा केंद्र के पास है न ही विश्वविद्यालय के पास. पीके राय कॉलेज प्रबंधन भी संख्या को लेकर असमंजस में पड़ा हुआ है.

क्या है स्थिति : पिछले दिनों हुई स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा में जिन स्टूडेंट्स की परीक्षा छूट गयी थी, उनके लिए यह परीक्षा हो रही है. जबकि इसी दिन से स्नातक पार्ट टू की परीक्षा भी हो रही है. ऐसे में परीक्षार्थियों की संख्या का पता नहीं होने से केंद्र परेशान है कि परीक्षार्थियों को कहा बैठायेगा.

यह परीक्षा विश्वविद्यालय के दो कॉलेज एक हजारीबाग व दूसरा पीके राय कॉलेज में हो रही है. यहां धनबाद, बोकारो व गिरिडीह जिला के परीक्षार्थियों का केंद्र है. परीक्षार्थी को पांच सौ रुपये के डीडी के साथ केंद्र में आना है, तभी परीक्षा में प्रवेश होने की इजाजत मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें