21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुकंपा पर नियुक्त शिक्षकों को मिलेगा प्रशिक्षण

संवाददाता. धनबादअनुकंपा के आधार पर नवनियुक्त 23 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. यह आदेश प्राथमिक शिक्षा निदेशक जितवाहन उरांव ने डीएसइ बांके बिहारी सिंह को दिया है. आदेश में कहा है कि शिक्षकों की नियुक्ति अनुकंपा के आधार पर विभागीय संकल्प 129 दिनांक 16 जनवरी 2008 में निहित शर्तों के अधीन की गयी है. एक […]

संवाददाता. धनबादअनुकंपा के आधार पर नवनियुक्त 23 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. यह आदेश प्राथमिक शिक्षा निदेशक जितवाहन उरांव ने डीएसइ बांके बिहारी सिंह को दिया है. आदेश में कहा है कि शिक्षकों की नियुक्ति अनुकंपा के आधार पर विभागीय संकल्प 129 दिनांक 16 जनवरी 2008 में निहित शर्तों के अधीन की गयी है. एक संबंधित मामले में आदेश है कि कोई भी संकल्प/पत्र भूतलक्षी प्रभाव से लागू नहीं जा सकता है. इसलिए इन शिक्षकों के प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाये. सनद हो कि डीएसइ श्री सिंह ने शिक्षकों के टेट उत्तीर्ण नहीं होने को लेकर शिक्षक की जगह दूसरे पदों पर नियुक्ति की बात कही थी. इसका संबंधित शिक्षकों ने काफी विरोध किया था, जिसके बाद श्री सिंह ने विभाग से मामले में मार्गदर्शन मांगा था.पदस्थापित थे शिक्षक : अनुकंपा समिति की अनुशंसा के आलोक में संबंधित शिक्षकों को विभिन्न प्रखंडों के विभिन्न स्कूलों में पदस्थापित कर संबंधित बीइइओ व आरइओ कार्यालय में योगदान कराया गया था. इन्हें अनुपस्थिति विवरणी के आधार पर वेतनादि का भुगतान भी हो चुका है.शिक्षकों के नाम : अमर किस्कू, अन्नपूर्णा घोष, राम कुमार आर्य, दीपक कुमार, राजकिशोर मार्डी, अजय सरकार, चंदन गोराईं, सौरभ विकास कुजूर, अजीत कुमार महतो, सोमनाथ मरांडी, अशोक सोरेन, मधुकर चौधरी, निशांत कुमार सिन्हा, सुनीता देवी, राकेश कुमार सिंह, समीर सोरेन, विजय कुमार, शिवशंकर प्रसाद, इरफान अंसारी, दर्शन रोहिदास, उज्ज्वल कुमार तिवारी, पवन कुमार ठाकुर, धीरज कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें