भैंस की मौत के बाद उबले ग्रामीण30 बोक 58 – मौके पर पहुंची पुलिस के वाहन 30 बोक 59 – ग्रामीणों से वार्ता करते चंदनकियारी बीडीओ 30 बोक 60 – मृत भैंस के साथ जाम करती ग्रामीण महिलाएं – पर्वतपुर कोल ब्लॉक का ट्रांसपोर्ट कार्य बाधित- आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम – जाम स्थल पर पहुंचे चंदनकियारी बीडीओप्रतिनिधि, तलगडि़याबनगडि़या ओपी क्षेत्र अंतर्गत बजरंग बली मंदिर, बाटविनोर के समीप बुधवार की शाम पांच बजे एलपी 407 ट्रक की चपेट में आने से सुफल महतो की भैंस की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने तलगडि़या मुख्य पथ को 23 घंटे तक जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार सुफल महतो अपनी भैंस चरा कर घर ले जा रहा था. इसी दौरान घटना घटी. जाम की खबर सुन कर घटनास्थल पर बनगडि़या ओपी प्रभारी पहुंचे. ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम हटाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे. गुरुवार को चंदनकियारी बीडीओ मिथिलेश कुमार शाम चार बजे मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों को आचार संहिता लागू होने की बात कह कर जाम हटाने का प्रयास किया, परंतु ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर अड़े थे. आश्वासन के बाद जाम हटाया गया. ट्रक को थाना के सुपुर्द किया गया है. ग्रामीणों ने पीछा कर ट्रक को तलगडि़या मोड़ के पास धर लिया था. वार्ता में चंदनकियारी बीडीओ मिथिलेश कुमार, चंदनकियारी थाना प्रभारी, बनगडि़या प्रभारी, सियालजोरी पुलिस, मुखिया पति उत्तम सरकार समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे. भैंस की अनुमानित कीमत 40 हजार रुपये बताया गया है.
BREAKING NEWS
23 घंटे जाम रहा तलगडि़या मुख्य पथ
भैंस की मौत के बाद उबले ग्रामीण30 बोक 58 – मौके पर पहुंची पुलिस के वाहन 30 बोक 59 – ग्रामीणों से वार्ता करते चंदनकियारी बीडीओ 30 बोक 60 – मृत भैंस के साथ जाम करती ग्रामीण महिलाएं – पर्वतपुर कोल ब्लॉक का ट्रांसपोर्ट कार्य बाधित- आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम – जाम स्थल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement