धनबाद: फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स की आवश्यक बैठक सोमवार को बैंक मोड़ में हुई. वाणिज्यकर से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की गयी. मासिक विवरणी के दाखिल करने में अत्यधिक जानकारी मांगे जाने का विरोध करने का निर्णय लिया गया. 18 जून को रांची में वाणिज्यकर आयुक्त से मिलने का निर्णय लिया गया.
बैठक की अध्यक्षता कर रहे राजीव शर्मा ने कहा कि वाणिज्यकर आयुक्त से मासिक दाखिल विवरणी को वापस लेने की मांग की जायेगी. झारखंड पेशा कर को स्पष्ट नहीं किया गया है. एक तरफ धनबाद नगर निगम भी कर की वसूली के लिए प्रयास कर रहा है तो दूसरी ओर वाणिज्य कर विभाग द्वारा भी पेशा कर की मांग की जा रही है. दोहरे कर निर्धारण की नीति स्पष्ट होनी चाहिए.
बैठक में राजेश गुप्ता, राजेश दुदानी, अशोक साव, बुनन राव, ओम प्रकाश शर्मा, सुरेश अग्रवाल, उदय प्रताप सिंह, गोविंद राउत, बाबू लाल पटेल, हीरा शर्मा, अशोक अग्रवाल, उपेंद्र गुप्ता, राजेश अग्रवाल, संजय लोधा, श्रीराम चौरसिया आदि उपस्थित थे.