– डाक विभाग ने शुरू की नयी योजना – फोन कर पोस्ट करंे निमंत्रण पत्र मनोहर कुमार, धनबाद. शादी-विवाह व अन्य मांगलिक कार्यक्रमों में रिश्तेदारों तक निमंत्रण पत्र पहुंचाने का टेंशन का काम है. समय कम रहता है और काम ज्यादा. अब परेशान होने की जरूरी नहीं है. आपको सिर्फ कार्ड तैयार कर अपने समीप के डाक घर में कॉल करना होगा. इसके बाद कार्ड पहुंचाने की जिम्मेदारी डाक विभाग की होगी. आपको निमंत्रण अगर लोकल में पहुंचाना है, तो डाक विभाग मात्र 24 घंटे में आपके रिश्तेदारों तक पहुंचायेगा. दूसरे शहरों के निमंत्रण पहुंचने का समय शहर की दूरी पर निर्भर करेगा.हर प्रकार की सुविधा : डाक विभाग की इस योजना के तहत शादी ही नहीं, बल्कि हर प्रकार का निमंत्रण भेजने की सुविधा मिलेगी. बैठक, बर्थ-डे पार्टी, विशेष आयोजनों के निमंत्रण पत्र भी आप भेज सकते हैं. इस योजना के बारे में प्रधान डाकघर के वरीय डाकपाल सुनील चौरसिया ने बताया कि यह सुविधा उन लोगों को अधिक लाभप्रद है, जिनके घर में सदस्यों की कमी है. बॉक्स : प्रति कार्ड भेजने का खर्च – 0 से 50 ग्राम-पांच रु पये- 51 से 100 ग्राम-सात रु पये
24 घंटे में निमंत्रण-पत्र पहुंचायेगा डाक विभाग
– डाक विभाग ने शुरू की नयी योजना – फोन कर पोस्ट करंे निमंत्रण पत्र मनोहर कुमार, धनबाद. शादी-विवाह व अन्य मांगलिक कार्यक्रमों में रिश्तेदारों तक निमंत्रण पत्र पहुंचाने का टेंशन का काम है. समय कम रहता है और काम ज्यादा. अब परेशान होने की जरूरी नहीं है. आपको सिर्फ कार्ड तैयार कर अपने समीप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement