संवाददाता. धनबाददेश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती एवं राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर 11 नवंबर को जिले के प्राथमिक शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया जायेगा. इसके लिए विभाग सम्मान समारोह का भव्य आयोजन करेगा. इसके लिए विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है. इस तरह इस वर्ष शिक्षक सम्मान की राशि वापस नहीं जायेगी. इसमें प्रखंड स्तर पर चयनित शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया जायेगा. उन्हें मेडल, शॉल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा. वर्ष 2012-13 में हर प्रखंड से पांच शिक्षक-शिक्षिकाओं का चयन हुआ था, जिन्हें वर्ष 2014-15 की सम्मान राशि दी जायेगी. प्रखंड स्तर पर पांच हजार रुपये पुरस्कार राशि मिलती दी जाती है.जो होंगे सम्मानितनगरपालिका क्षेत्र में अन्नपूर्णा माजी, ओंकारनाथ मिश्र, धनबाद में विनोद कुमार, लता विश्वकर्मा, आशा कुमारी झा, झरिया में संदीप कुमार, उमेश चंद्र गोस्वामी, उमेश कुमार यादव, जीतेंद्र कुमार वर्णवाल, सुशीला राय, बलियापुर में रघुनाथ पांडेय, सिनाथ मांझी, युगल किशोर प्रसाद, सीताराम महतो, शिवनंदन प्रसाद सिंह, गोविंदपुर में रामकृष्ण शर्मा, कालीचरण राम, निर्मल कुमार लायक, अशोक कुमार मंडल, नीरज कुमार मिश्रा, निरसा में सर्वाणी सरकार, श्रीचंद पासवान, अब्दुल क्यूम अंसारी, झिंगुरी सिंह यादव, विनीत कुमार मिश्रा, टुंडी एक में सीताराम पांडेय, नकुल रजवार, मुक्ता टुडू, राम स्वार्थ शर्मा, नईमुद्दीन अंसारी, टुंडी दो में शक्ति प्रसाद सिंह, सुरेंद्र मुर्मू, रामकृपाल महतो, दुखन रजक, कुरबान अली अंसारी, तोपचांची में रघुनाथ दास, सुरेश प्रसाद गुप्ता, काशीनाथ मंडल, रिंकू भौमिक, मिहिर चंद्र मंडल और बाघमारा में राजाराम महतो, गिरिधारी तुरी, कृष्णा कुमारी, सिरीन मिंज, सुभाष चंद्र दास.
शिक्षक सम्मान समारोह 11 नवंबर को
संवाददाता. धनबाददेश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती एवं राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर 11 नवंबर को जिले के प्राथमिक शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया जायेगा. इसके लिए विभाग सम्मान समारोह का भव्य आयोजन करेगा. इसके लिए विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है. इस तरह इस वर्ष शिक्षक सम्मान की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement