धनबाद : शहर में चोरों की बन आयी है. शनिवार की रात बैंक मोड़ स्थित मटकुरिया में एक साथ पांच दुकानों में चोरी हुई. मटकुरिया स्थित गैस इंडस्ट्रीज के संचालक बरियार सिंह ने बताया कि उनकी ऑक्सीजन सिलिंडर की दुकान है. रात में वह दुकान बंद कर गये थे.
चोर दो गैस सिलिंडर ले गये. जबकि वहीं बगल के प्रमोद मंडल के मारुति रिपेयरिंग का ताला तोड़ कर एक बैटरी, टायर व जैक की चोरी कर ली गयी. मनोज प्रसाद की पत्ती दुकान से लोहे का जैक, दो बड़ी बैटरी व अन्य सामान की चोरी हुई. मारुति के डेंटिंग मिस्त्री हीरा कुमार की दुकान से जैक, लोहे के सामान आदि की चोरी हुई. दिलीप कुमार की बॉडी दुकान से भी लोहे की सामग्री की चोरी हुई है. चोरी के शिकार दुकानदार बैंक मोड़ थाना पहुंचे और मामले की जानकारी दी.
इधर दामोदरपुर स्थित बाबा विश्वनाथ मंदिर को भी चोरों ने नहीं छोड़ा. शनिवार की रात चोरों ने दान पेटी, पीतल का बड़ा घंटा, छोटी घंटी, पूजा की थाल सहित लगभग 50 हजार रुपये से ज्यादा की संपत्ति की चोरी कर ली. पुजारी पुलक चक्रवर्ती ने धनबाद थाना में शिकायत की है.