17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसबीआइ ने की चार वाहनों की नीलामी

विज्ञापन की खबर धनबाद. भारतीय स्टेट बैंक की ओर से मंगलवार को व्यवसाय कार्यालय परिसर (नियर कंबाइंड बिल्डिंग) में जब्त वाहनों की नीलामी की गयी. नीलामी में देवली, एएमवाइ (दामकाड़ा), गोविंदपुर, बिलबेरा, निरसा, गोमो एवं रामसेक आदि शाखाओं द्वारा अपने चूककर्ताओं के जब्त वाहनों की बिक्री नीलामी द्वारा की गयी. इस नीलामी में करीब पचास […]

विज्ञापन की खबर धनबाद. भारतीय स्टेट बैंक की ओर से मंगलवार को व्यवसाय कार्यालय परिसर (नियर कंबाइंड बिल्डिंग) में जब्त वाहनों की नीलामी की गयी. नीलामी में देवली, एएमवाइ (दामकाड़ा), गोविंदपुर, बिलबेरा, निरसा, गोमो एवं रामसेक आदि शाखाओं द्वारा अपने चूककर्ताओं के जब्त वाहनों की बिक्री नीलामी द्वारा की गयी. इस नीलामी में करीब पचास इच्छुक क्रेताओं ने भाग लिया, जिसमें चार वाहनों की नीलामी कर कुल 8 लाख 60 की वसूली की गयी. क्षेत्रीय प्रबंधक नवीन कुमार ने बताया कि इस तरह का आयोजन बैंक हरेक माह की 17 तारीख को करेगी. ऋण चूककर्ताओं को उन्होंने हिदायत दी कि इस प्रक्रिया से बचने के लिए अपने ऋण को यथाशीघ्र नियमित कर लें.मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक नवीन कुमार, मुख्य प्रबंधक ग्रामीण संतोष कुमार साहु, प्रबंधक एनपी राम नाथ बैठा, मुख्य प्रबंधक हीरापुर अभय कुमार ने सभी क्रेताओं को धनतेरस की शुभकामनाएं दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें