20 बोक 74 – संदीप गुप्ता20 बोक 75 – कुमार देवव्रत सीनियर अंतर जिला एच पी बोधनवाला ट्रॉफी बोकारो. झारखंड राज्य क्रिकेट संघ की ओर से संचालित सीनियर अंतर जिला एचपी बोधनवाला ट्रॉफी में सोमवार को खेले गये रोमांचक मैच में संदीप गुप्ता व कुमार देवव्रत के उत्कृष्ट बल्लेबाजी की मदद से बोकारो ने धनबाद को एक विकेट से पराजित कर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. रांची स्थित जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए धनबाद ने निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट खो कर 238 रनों का स्कोर बनाया. टीम की ओर से रतन कुमार ने 11 चौके व छक्के की मदद से 85 रन, पप्पू कुमार सिंह ने 5 चौके व 2 छक्के की मदद से 63 रन व मनीष वर्धन ने 31 रन बनाये. गेंदबाजी में बोकारो की ओर से राजू कुमार, राहुल मिश्रा दो- दो विकेट प्राप्त किये. जबकि राहुल प्रसाद को एक विकेट मिला. जवाबी पारी खेलते हुए बोकारो ने जीत के लिये जरुरी 239 रन 46.1 ओवर में नौ विकेट खो कर बना लिये. बोकारो की पारी में पांचवे विकेट के लिये संदीप गुप्ता व कुमार देवव्रत ने 132 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत के दहलीज पर पहुंचाया. विजेता टीम की ओर से संदीप गुप्ता ने नौ चौके की मदद से 94 रन, कुमार देवव्रत ने आठ चौके की मदद से 81 रन व सरफराज अशरफ ने दो चौके व एक छक्के की मदद से 18 गेंदो पर नाबाद 25 रन बनाये. गेंदबाजी में धनबाद की ओर से एसएस राव ने 38 रन देकर तीन विकेट चटकाये. जबकि आसिफ फहद व राशिम राठौड को दो-दो विकेट मिला. मैच में उत्कृष्ट बल्लेबाजी के लिये संदीप गुप्ता को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.
BREAKING NEWS
बोकारो ने धनबाद को हराया
20 बोक 74 – संदीप गुप्ता20 बोक 75 – कुमार देवव्रत सीनियर अंतर जिला एच पी बोधनवाला ट्रॉफी बोकारो. झारखंड राज्य क्रिकेट संघ की ओर से संचालित सीनियर अंतर जिला एचपी बोधनवाला ट्रॉफी में सोमवार को खेले गये रोमांचक मैच में संदीप गुप्ता व कुमार देवव्रत के उत्कृष्ट बल्लेबाजी की मदद से बोकारो ने धनबाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement