13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा- सतलज से धनबाद आ रहीमहिला के साथ छेड़खानी

सासाराम/भभुआ: लुधियाना से धनबाद जा रही 13308 डाउन गंगा सतलज एक्सप्रेस के एसी कोच में गुरुवार की रात यात्र कर रही एक महिला के साथ छेड़खानी करने के आरोप में राजपूत रेजिमेंट शाहजहांपुर के कैप्टन वसंत चौधरी को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सतलज […]

सासाराम/भभुआ: लुधियाना से धनबाद जा रही 13308 डाउन गंगा सतलज एक्सप्रेस के एसी कोच में गुरुवार की रात यात्र कर रही एक महिला के साथ छेड़खानी करने के आरोप में राजपूत रेजिमेंट शाहजहांपुर के कैप्टन वसंत चौधरी को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सतलज एक्सप्रेस के कोच संख्या ‘ए-वन’ में बर्थ संख्या चार पर गरिमा उपाध्याय (लखनऊ) यात्र कर रही थी.

इसी कोच के बर्थ नंबर 22 पर राजपूत रेजिमेंट शाहजहांपुर में कैप्टन के पद पर तैनात वसंत चौधरी भी यात्र कर रहे थे. ट्रेन जैसे ही मुगलसराय से छूटी, तो कैप्टन ने अपनी हरकत दिखानी शुरू कर दी. भभुआ रोड स्टेशन के आसपास कैप्टन ने महिला के साथ बदसलूकी व छेड़खानी की. इस बीच, जमुई में हुए नक्सली हमले के मद्देनजर आरपीएफ के जवान ट्रेन में तलाशी ले रहे थे.

महिला ने आरपीएफ के जवानों को देख कर चिल्लाना शुरू किया. शोर सुन कर जवान कोच के अंदर आये, तो महिला ने उन्हें आपबीती सुनायी. इसके बाद कैप्टन को उनके बर्थ पर दबोच लिया गया. उन्होंने कहा कि घटना भभुआ क्षेत्र में होने के कारण महिला द्वारा भभुआ जीआरपी के नाम से प्राथमिकी दर्ज करा कैप्टन को राजकीय रेल थाना भभुआ के हवाले कर दिया गया है.

महिला लखनऊ से धनबाद आ रही थी, जबकि कैप्टन रांची. महिला को सुरक्षा में वापस भेज दिया गया. आरपीएफ अधिकारी सुनील कुमार ओझा ने बताया कि कैप्टन वसंत चौधरी मुगलसराय से ही महिला के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे. महिला के बयान पर कैप्टन को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें