धनबाद: जिले का पहला महिला बैंक शुक्रवार को शहर में खुला. इसे बैंक ऑफ इंडिया ने लक्ष्मी मार्केट हीरापुर में खोला है. बैंक की चेयरमैन विजय लक्ष्मी अय्यर ने गोहाटी से बैंक का ऑन लाइन उद्घाटन किया. इस मौके पर आंचलिक प्रबंधक एस पलनिवेल, उप आंचलिक प्रबंधक डीके मेहर उपस्थित थे. श्री पलनिवेल ने कहा कि हर क्षेत्र में महिला आगे बढ़ रही है.
महिला भी बैंक चलाने में सक्षम हैं. यहां दो अधिकारी व दो लिपिक की नियुक्ति की गयी है. सभी कर्मी महिलाएं हैं. महिला कस्टमर यहां फ्री होकर वित्तीय निर्णय ले सकती हैं. बैंक उनको हर तरह से मदद करेगा. महिला उद्यमी के लिए बैंक एक प्रतिशत कम ब्याज पर लोन भी दे रहा है. लड़कियों के एजुकेशन लोन में भी एक प्रतिशत की छूट है. पार्क मार्केट शाखा को ही महिला बैंक में परिवर्तित किया गया है.
बैंक के पहले दिन कई महिलाओं ने अपना एकाउंट खुलवाया. उद्घाटन के अवसर पर मुख्य प्रबंधक धनबाद ब्रांच एसके श्रीवास्तव, नारायाणपुर शाखा प्रबंधक भुनेश्वर साहू, मनईटांड़ शाखा प्रबंधक एनके दास, महिला ब्रांच प्रबंधक सुषमा अग्रवाल, बैंक पदाधिकारी रूबी कुमारी आदि उपस्थित थे.
अब तक इस्ट जोन के 14 अंचलों में खुला महिला बैंक आंचलिक प्रबंधक एस पलनिवेल ने कहा कि इस्ट जोन के 14 अंचलों में आज एक साथ ऑन लाइन महिला बैंक का उद्घाटन हुआ. झारखंड में धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर, हजारीबाग व रांची में ब्रांच खुला है. महिला बैंक खुलने से महिला कस्टमर की भागीदारी बढ़ेगी. फिलवक्त चार महिला कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जरूरत पड़ेगा तो और महिला कर्मी को यहां प्रतिनियुक्त किया जायेगा.