केंदुआ. अग्नि प्रभावित केंदुआडीह राजपूत बस्ती के ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर बसाने को लेकर शुक्रवार को केंदुआडीह प्रबंधक कार्यालय में वार्ता हुई. वार्ता में बीसीसीएल मुख्यालय के खनन प्रबंधक मिथिलेश कुमार, जरेडा के आरएंडआर गोपाल जी व ग्रामीण उपस्थित थे. वार्ता में सुरक्षित स्थान पर बसाने मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने आदि पर चर्चा हुई. ग्रामीणों को अरलगडि़या में अस्थायी रूप से बसाने का प्रस्ताव गोपाल जी ने रखा, लेकिन ग्रामीण अपनी पुरानी मांग जमीन के बदले जमीन, शेष जमीन व मकान का उचित मुआवजा, नौकरी व बसाये जाने वाले स्थान पर मूलभूत सुविधा की मांग पर अड़े रहने की वजह से वार्ता बेनतीजा रही. राजपूत बस्ती में जरेडा द्वारा लगभग 350 लोगों का सर्वे किया गया है, जिसमें 56 रैयत भी शामिल हंै. इस संबंध में जरेडा के गोपाल जी ने बताया की ग्रामीणों की मांग को एडवोकेट जनरल के पास भेजा जायेगा. राजपूत बस्ती के मुद्दे को ले जरेडा कार्यालय में आठ नवंबर को फिर वार्ता रखी गयी है. वार्ता में मैनेजर केंदुआडीह सीबी तिवारी, मासस नेता सदानंद बोस, दीनानाथ सिंह, मो कासिम, नरेश मोदी, वाल्मीकि पंडित, अंबिका पंडित, रंजीत सिंह, रियाज अंसारी, मो कुरबान सहित अन्य ग्रामीण शामिल थे.
राजपूत बस्ती को ले वार्ता बेनतीजा
केंदुआ. अग्नि प्रभावित केंदुआडीह राजपूत बस्ती के ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर बसाने को लेकर शुक्रवार को केंदुआडीह प्रबंधक कार्यालय में वार्ता हुई. वार्ता में बीसीसीएल मुख्यालय के खनन प्रबंधक मिथिलेश कुमार, जरेडा के आरएंडआर गोपाल जी व ग्रामीण उपस्थित थे. वार्ता में सुरक्षित स्थान पर बसाने मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने आदि पर चर्चा हुई. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement