17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेबर इंस्पेक्टर अब स्वेच्छा से नहीं कर पायेंगे इंस्पेक्शन

0 केंद्रीय श्रम मंत्रालय ने तैयार किया सेंट्रल पोर्टलमनोहर कुमार, धनबाद केंद्रीय श्रम मंत्रालय विभाग के काम-काज में बदलाव कर रहा है. नयी व्यवस्था के तहत लेबर इंस्पेक्टर अब माइंस और फैक्टरी का निरीक्षण अपनी मरजी से नहीं, बल्कि सेंट्रल पोर्टल से मैसेज मिलने के बाद ही करेंगे. खबर है कि श्रम मंत्रालय ने सेंट्रल […]

0 केंद्रीय श्रम मंत्रालय ने तैयार किया सेंट्रल पोर्टलमनोहर कुमार, धनबाद केंद्रीय श्रम मंत्रालय विभाग के काम-काज में बदलाव कर रहा है. नयी व्यवस्था के तहत लेबर इंस्पेक्टर अब माइंस और फैक्टरी का निरीक्षण अपनी मरजी से नहीं, बल्कि सेंट्रल पोर्टल से मैसेज मिलने के बाद ही करेंगे. खबर है कि श्रम मंत्रालय ने सेंट्रल पोर्टल सिस्टम तैयार कर लिया है. डीजीएमएस के एक उच्चपदस्थ अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण में पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया गया है. 72 घंटे में अप लोड करनी होगी रिपोर्टश्रम मंत्रालय के देश भर के लगभग 18 सौ इंस्पेक्टरों को अब निरीक्षण के 72 घंटे मे अंदर जांच रिपोर्ट को नेट पर अप लोड करना होगा. रिपोर्ट के आधार पर ही निरीक्षण की समीक्षा करनी होगी. पिछली जांच के दौरान पायी गयी खामियों में क्या-क्या काम हुआ और किन पर काम नहीं हुआ. जिन पर काम नहीं हुई उस को अगली जांच में प्राथमिकता देनी होगी. निरीक्षण के लिए मिलेगा मैसेजनयी व्यवस्था के तहत सेंट्रल पोर्टल के जरिये इंस्पेक्टर को निरीक्षण पर जाने के लिए मैसेज भेजा जायेगा. वही मैसेज संबंधित माइंस व फैक्टरी को भी भेजा जायेगा. मैसेज मिलने के बाद ही इंस्पेक्टर माइंस व फैक्टरी का निरीक्षण करेंगे. पहले स्वेच्छा से करते इंस्पेक्शन इंस्पेक्टर पहले माइंस व फैक्टरी आदि का निरीक्षण स्वेच्छा से करते थे. इंस्पेक्टर के द्वारा माइंस व फैक्टरी संचालकों को परेशान करने की बार-बार मिल रही शिकायत के आलोक में मंत्रालय ने ये पहल की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें