धनबाद: पुराना बाजार चेंबर की आम सभा गुरुवार को अग्रसेन भवन में हुई. इस अवसर पर नयी कार्यकारिणी के लिए नाम का प्रस्ताव मांगा गया. सर्वसम्मति से मो सोहराब को सचिव व दीपक ठक्कर को कोषाध्यक्ष चुन लिया गया. अध्यक्ष पद की बारी आयी तो पूर्व अध्यक्ष भीखू राम अग्रवाल व निवर्तमान अध्यक्ष अजय नारायण लाल का नाम आया.
दो नाम आने से मामला फंस गया. हालांकि आम सभा में दोनों पदाधिकारियों को आपस में बातचीत करने का पांच मिनट का समय दिया ताकि चुनाव न हो, लेकिन बात नहीं बनी. अंतत: आम सभा ने अध्यक्ष पद का फैसला बैलेट पेपर से करने का निर्णय लिया.
चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए मुख्य चुनाव पदाधिकारी के नाम की मांग की गयी. तीन नाम आये ज्ञानदेव अग्रवाल, प्रदीप नारनोली और राजकुमार गुप्ता. आम सभा ने ज्ञानदेव अग्रवाल को मुख्य चुनाव पदाधिकारी के रूप में मनोनीत किया और उनकी देखरेख में दो और अन्य पदाधिकारी की नियुक्ति की सिफारिश की. सुशील अग्रवाल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ आम सभा संपन्न हो गयी. आम सभा में जिला चेंबर अध्यक्ष राजीव शर्मा, महासचिव राजेश गुप्ता, विकास कंधवे व पुराना बाजार के व्यवसायी उपस्थित थे.
मो सोहराब दूसरी बार बने सचिव : मो सोहराब ने दूसरी बार सचिव की बागडोर संभाली. दीपक ठक्कर इसके पूर्व चेंबर के कार्यकारिणी सदस्य रह चुके हैं. अध्यक्ष पद पर पूर्व अध्यक्ष भीखू राम अग्रवाल के आने से नया समीकरण बनने लगा है. 1997-98 में भीखू राम अग्रवाल अध्यक्ष रह चुके हैं. अजय नारायण लाल भी चेंबर में सचिव व अध्यक्ष पद पर अपनी सेवा दे चुके हैं. आगे भी अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी की है. अब फैसला बैलेट पेपर पर होगा. हालांकि भीखू राम अग्रवाल व अजय नारायण लाल के अलावा राजेश गुप्ता भी नामांकन कर सकते हैं.