बलियापुर: बलियापुर थाना अंतर्गत परघा निवासी बीसीसीएलकर्मी बड़कू सोरेन व रेलवे फाटक के समीप आरके पांडेय के पत्थर क्रशर धौड़े पर बुधवार की रात हथियारबंद 14-15 अपराधियों ने धावा बोल कर लाखों का डाका डाला. इस दौरान बड़कू की बेटी का इलाज करने आये पॉली क्लिनिक के चिकित्सक आरके निषाद को भी डकैतों ने नहीं बख्शा. डॉक्टर समेत सात लोगों को बंधक बना कर अपराधियों ने लूटपाट की. विरोध करने पर सभी से मारपीट भी की गयी.
कैसे दिया घटना को अंजाम
भुक्तभोगी बड़कू सोरेन ने बताया कि बुधवार की रात लगभग 12.30 बजे उनकी बेटी अनिता की तबीयत अचानक खराब हो गयी. उसके इलाज के लिए डॉ आरके निषाद को बुलाया गया. डॉ निषाद अनिता को इंजेक्शन दे रहे थे.
उसी वक्त घर का दरवाजा खटखटाया गया. बड़कू ने जब दरवाजा खोला तो 3-4 लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और उनकी कनपटी में पिस्तौल सटा दी. फिर 14-15 अपराधी उन्हें लेकर घर में घुस गये. इसके बाद श्री सोरेन, उनकी पत्नी पानसुखी देवी, पुत्र, तीन पुत्री अनिता, सोनिया, सुनीता व डॉक्टर को एक कमरे में ले जाकर बांध दिया. विरोध करने पर बड़कू के बेटे से मारपीट भी की. घरवालों को बंधक बनाने के बाद डकैतों ने डॉक्टर की जेब से तीन हजार नगद व तीन सोना की अंगूठी छीन ली.
इसके बाद पानसुखी की सोना की कान बाली, श्री सोरेन की बेटियों के कान की नग, तीन जोड़ी कान बाली, छह जोड़ी पायल, मोती हार, दो मोबाइल व 26 हजार नगद लूट लिये. डकैती के दौरान अपराधियों ने घर में रखी अलमारी व बक्से में रखे सामान बिखेर दिये. श्री सोरेन के अनुसार मुंह पर गमछा बांधे 20-25 वर्ष के अपराधियों ने करीब एक घंटे तक उनके यहां लूटपाट की. बलियापुर थाना में घटना की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर तहकीकात की. पुलिस का दावा है कि अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
अपराधी बेलगाम : मासस के प्रांतीय अध्यक्ष सह पूर्व विधायक आनंद महतो ने घटनाओं पर दुख जताते हुए कहा बलियापुर में पुलिस की निष्क्रियता से लगातार अपराध बढ़ रहे हैं. यदि अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया तो मासस जोरदार आंदोलन करेगी. वहीं कुसमाटांड़ पंचायत के उप मुखिया सुनील कुमार महतो ने एसपी से भेंट करने का निर्णय लिया है.