धनबाद: पुलिस कप्तान हेमंत टोप्पो ने शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. गुरुवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित क्राइम मीटिंग में चुनावी तैयारियों को लेकर उन्होंने थानेदारों को कई दिशा-निर्देश दिये. कहा गया कि दागी व उपद्रवी तत्वों के साथ-साथ जमानत पर बाहर आये अपराधियों की सूची बनायें. दंप्रसं 107 के तहत की जाने वाली कार्रवाई के लिए भी अभी से सूची बना लें. वारंटियों की धर-पकड़ में तेजी लाने, आर्म्स का सत्यापन व जुआ अड्डा पर छापामारी करने तथा प्रतिदिन वाहन चेकिंग अभियान चलाने को कहा गया है.
एसपी ने थानावार आपराधिक कांडों की समीक्षा कर कांडों के उद्भेदन व डिस्पोजल के संबंध में कई दिशा-निर्देश दिये. वारंट-कुर्की का मिलान कोर्ट से कराने, थानेदारों को अनुसंधान कर्ताओं के साथ बैठक कर केस डिस्पोजल कराने की दिशा की कार्रवाई करने को कहा गया है. थानेदारों से कहा गया है कि सड़क जाम करने वाले, सड़क को गंदा करने, अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत प्रतिवेदन भेजें. शांतिपूर्ण दुर्गापूजा संपन्न कराने के लिए सभी थानेदारों को एक-एक जीएस मार्क दिया गया.
बैठक में एएसपी राजाराम प्रसाद, डीएसपी अमित कुमार, रामचंद्र राम, अशोक कुमार तिर्की, रामाशंकर सिंह, विनोद कुमार गुप्ता समेत सभी इंस्पेक्टर व थानेदार मौजूद थे.