7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच नवंबर को बीसीसीएल में हड़ताल का निर्णय

धनबाद : ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मोरचा ने ठेका मजदूरों को बोनस एवं दिवाली गिफ्ट के भुगतान की मांग को लेकर पांच नवंबर को बीसीसीएल में हड़ताल करने का ऐलान किया है. यह निर्णय मंगलवार को राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के कार्यालय में मोरचा की संपन्न मे बैठक में लिया गया. अध्यक्षता इंटक नेता व […]

धनबाद : ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मोरचा ने ठेका मजदूरों को बोनस एवं दिवाली गिफ्ट के भुगतान की मांग को लेकर पांच नवंबर को बीसीसीएल में हड़ताल करने का ऐलान किया है. यह निर्णय मंगलवार को राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के कार्यालय में मोरचा की संपन्न मे बैठक में लिया गया. अध्यक्षता इंटक नेता व पूर्व मंत्री ओपी लाल ने की. बैठक की शुरुआत में पटना में रावण दहन के दौरान भगदड़ में मरे लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया.

बैठक में नेताओं ने कहा कि 19 सितंबर को दिल्ली में हुई बैठक में ठेका मजदूरों को बोनस एक्ट के तहत बोनस भुगतान का निर्णय लिया गया था. कोल इंडिया ने भुगतान करने के लिए आदेश भी जारी कर दिया. संयुक्त मोरचा ने 29 सितंबर को कंपनी के सीएमडी को एक पत्र देकर दशहरा से पहले बोनस भुगतान कराने का आग्रह किया था. लेकिन बीसीसीएल प्रबंधन की अनदेखी के कारण ठेका मजदूरों को दुर्गा पूजा में बोनस का भुगतान नहीं हो सका. बैठक मे पाथरडीह वाशरी को बंद करने एवं राम कनाली कोलियरी को वेस्ट मोदीडीह में मिलाने का विरोध किया गया.

हड़ताल को सफल बनाने के लिए 10 अक्टूबर को सिजुआ एवं 16 अक्टूबर को लोदना मे धरना- प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में एसके बक्सी, एके झा, केके कर्ण, अर्जुन सिंह, मानस चटर्जी, एसएस डे, योगेंद्र सिंह, प्रदीप सिन्हा, रंजय कुमार, आरके मिश्रा, राजेंद्र गोस्वामी, शौकत अली, दीना नाथ केवट उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें