धनबाद: छाई ढोने से इनकार करने वाले नव नियुक्त ट्रैक मैन ने आज डीआरएम से मिल कर अपनी बात रखने की कोशिश की. लेकिन, डीआरएम से उनलोगों की मुलाकात नहीं हो पायी. मई माह में ही नियुक्त इन ट्रैक मैनों ने मंगलवार को मालगाड़ी में छाई लोड करने से मना कर दिया था.
इनका कहना है कि छाई लोड करना उनकी ड्यूटी नहीं है. इधर संबंधित विभाग के अधिकारी का कहना है कि मॉनसून के कारण ही रेलवे ट्रैक के किनारे छाई डालने का काम चल रहा है.
इसलिए ट्रैक मैन को ही यह काम करना चाहिए. आज दूसरे दिन भी आंदोलनरत ट्रैक मैन से काम नहीं लिया गया. ट्रैक मैन का कहना है कि उनलोगों की आज हाजिरी नहीं बनायी गयी.