धनबाद : तत्काल टिकट के एवज में यात्रियों से प्रीमियम चार्ज वसूलने के लिए पूर्व मध्य रेल ने जिन पांच ट्रेनों का चयन किया है, उनमें धनबाद जंक्शन से खुलनेवाली एलेप्पी एक्सप्रेस (13351) भी है. इसके लिए तत्काल टिकट लेकर दीपावली व छठ में घर जाने की योजना बना रहे यात्रियों को अधिक पैसे खर्च करने पड़ेंगे. एक तरह पूर्व मध्य रेल भीड़ से निबटने के लिए कई पूजा स्पेशल ट्रेनें चला रहा है, तो दूसरी ओर तत्काल टिकट महंगी कर दी गयी है. रेलवे बोर्ड ने इसके लिए एक अक्तूबर से सभी जोन की 80 ट्रेनों का चयन किया है.
इन ट्रेनों की 50 फीसदी टिकट पर प्रीमियम चार्ज जगेगा. इसके तहत मांग के अनुसार किराया भी बढ़ता जाता है. योजना आठ अक्तूबर से शुरू होगी. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि पूर्व मध्य रेल की पांच ट्रेनों का किराया तत्काल टिकट पर बढ़ाया गया है.
इन ट्रेनों में किराया हुआ लागू .पूर्व मध्य रेल ने पटना जंकशन से बेंगलुरु सिटी जाने वाली संघमित्रा एक्सप्रेस,दिल्ली से बरौनी जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस,नयी दिल्ली से दरभंगा जाने वाली सप्त क्रांति एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर से आनंद बिहार संपर्क क्रांति और धनबाद-अलपुंजा एक्सप्रेस में डायनेमिक किराया योजना लागू की है. इन ट्रेनों का मात्र 50 फीसदी तत्काल टिकट ही आरक्षण काउंटर पर उपलब्ध रहेगा. शेष की बिक्री या तो ऑनलाइन होगी या फिर परसेंटेज के आधार पर होगी. यात्री टिकट लेने में जितनी देरी होगी,उतना ही अधिक किराया चुकाना होगा.
* कैसे बढ़ेगा किराया : यदि किसी ट्रेन के तत्काल कोटे में थर्ड एसी का 64 बर्थ है. 32 बर्थ सामान्य किराया के हिसाब से बुक होगी. शेष बर्थ में पहले 10 फीसदी यानी करीब चार पर 20 फीसदी ज्यादा किराया. शेष 28 में 10 फीसदी यानी तीन पर भी 20 प्रतिशत किराया बढ़ेगा. जैसे-जैसे बर्थ कम होता जायेगा, वैसे-वैसे किराया बढ़ता जायेगा.