धनबाद: बिजली जीएम सुभाष कुमार सिंह ने बुधवार को राजस्व को लेकर बैठक में इस माह 38 करोड़ का लक्ष्य दिया. साथ 17 जून को सभी सब डिवीजन में नया कनेक्शन और लोड बढ़ाने के लिए कैंप लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी पुराने मीटर बदले जायेंगे. कनीय अभियंताओं को एक माह में कम से कम 50 खराब मीटर बदलने को कहा. उन्होंने तीन हजार से ऊपर के बकायेदारों का कनेक्शन काटने को कहा गया है.
जिन लोगों के ऊपर सर्टिफिकेट केस लंबित हैं, वैसे उपभोक्ता एक समय पैसा जमा करेंगे तो उन्हें 75 फीसदी, तीन बार में करेंगे तो 60 फीसदी और पांच बार में जमा करेंगे उन्हें 50 फीसदी डीपीएस में रिलीफ देने को कहा.
यह योजना 31 अगस्त तक ही लागू रहेगी. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में जले पड़े 30 ट्रांसफॉर्मर तुरंत बदलने का निर्देश दिया. बैठक में अधीक्षण अभियंता राम उद्गार महतो, कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार, असगर अली, एइ मुन्ना ठाकुर, राजेश कुमार मंडल, हरि मोहन चौधरी, आरके श्रीवास्तव एवं विभाग के सभी एसडीओ और जेइ उपस्थित थे.
धैया के लिए दस एमवीए का ट्रांसफॉर्मर आया
धैया सब स्टेशन के लिए दस एमवीए का नया ट्रांसफॉर्मर बुधवार को यहां पहुंच गया. पुराना ट्रांसफॉर्मर हटाने का काम भी शुरू कर दिया गया. यह जानकारी बिजली जीएम सुभाष कुमार सिंह ने दी है. बताया कि एक सप्ताह में नया ट्रांसफॉर्मर लग जायेगा. इधर आज पुराना ट्रांसफॉर्मर हटाने के लिए रोड बनाया गया. इस वजह से धैया क्षेत्र में दिन भर बिजली आती-जाती रही.