21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक नियुक्ति के 475 आवेदन हुए रद्द

धनबाद: प्राथमिक स्कूलों में इंटर प्रशिक्षित पदों पर होनेवाली शिक्षक नियुक्ति से 475 आवेदन रद्द हो गये हैं. इनमें 321 आवेदन ऐसे थे, जो निर्धारित अर्हता पूरा नहीं करते थे और 154 आवेदन निर्धारित तिथि के बाद पहुंचे थे. कुल 11,253 आवेदन विभाग को मिले थे और कुल 1,217 पद हैं. वहीं औपबंधिक मेधा सूची […]

धनबाद: प्राथमिक स्कूलों में इंटर प्रशिक्षित पदों पर होनेवाली शिक्षक नियुक्ति से 475 आवेदन रद्द हो गये हैं. इनमें 321 आवेदन ऐसे थे, जो निर्धारित अर्हता पूरा नहीं करते थे और 154 आवेदन निर्धारित तिथि के बाद पहुंचे थे. कुल 11,253 आवेदन विभाग को मिले थे और कुल 1,217 पद हैं. वहीं औपबंधिक मेधा सूची में त्रुटियां मिलने के बाद उसे संशोधित कर लिया गया है और जल्द ही संशोधित औपबंधिक मेधा सूची जारी होने की संभावना है. सूची को वेबसाइट पर भी जारी किया जायेगा.

जुड़े तीन नाम : संशोधित औपबंधिक मेधा सूची में तीन नये नाम भी जुटे हैं.13 अगस्त एवं 24 सितंबर को उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक हुई थी, जिसमें त्रुटियों/विसंगतियों में सुधार किया गया था. त्रुटियों के तौर पर पारा अभ्यर्थियों का गैर पारा में, गैर पारा अभ्यर्थियों का पारा में एवं उर्दू का गैर उर्दू अभ्यर्थी के रूप में सूची में शामिल थे, जिसे अब सुधार कर लिया गया है.

कितने आवेदन मिले : गैर पारा में 1,922 आवेदन मिले थे और पद 497 थे. वहीं पारा में कुल 8,627 आवेदन मिले थे और 496 पद थे. उर्दू गैर पारा में 98 आवेदन आये एवं पद इससे अधिक 112 हैं. जबकि उर्दू पारा में 285 आवेदन आये और पद 112 हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें