23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से निर्बाध बिजली की उम्मीद

धनबाद : डीवीसी ने एक अक्तूबर से चार अक्तूबर तक निर्बाध बिजली देने का आश्वासन दिया है. ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड( वितरण) के प्रबंध निदेशक सुभाष कुमार सिंह मंगलवार को इस सिलसिले में डीवीसी मुख्यालय ( कोलकाता ) में एमडी अमिताभ नायक से मिले. डीवीसी, पुटकी के अधीक्षण अभियंता विवेक रस्तोगी ने बताया कि मंगलवार […]

धनबाद : डीवीसी ने एक अक्तूबर से चार अक्तूबर तक निर्बाध बिजली देने का आश्वासन दिया है. ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड( वितरण) के प्रबंध निदेशक सुभाष कुमार सिंह मंगलवार को इस सिलसिले में डीवीसी मुख्यालय ( कोलकाता ) में एमडी अमिताभ नायक से मिले. डीवीसी, पुटकी के अधीक्षण अभियंता विवेक रस्तोगी ने बताया कि मंगलवार को 28 सौ मेगावाट उत्पादन हुआ.

इसलिए ज्यादा शेडिंग नहीं करनी पड़ी. कल से बिल्कुल शेडिंग नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि पूजा के अलावा बकरीद में छह अक्तूबर को भी निर्बाध बिजली देने का हर संभव प्रयास किया जायेगा. इस बीच ऊर्जा विभाग के महाप्रबंधक धनेश झा ने बताया कि कल से ऑफिस वगैरह भी बंद हो रहे हैं. कल कारखाने में भी छुट्टी हो जायेगी. ऐसे में उन जगहों की बिजली इधर दी जायेगी. मेकअप करने का पूरा प्रयास किया जायेगा. लेकिन कुल मिलाकर बात वहीं आ जाती है कि बिजली का उत्पादन होगा तभी बिजली आपूर्ति हो सकेगी.

डीवीसी एवं ऊर्जा विभाग की अपील : डीवीसी एवं ऊर्जा विभाग के वरीय अधिकारियों ने पूजा पंडाल व अन्य सभी लोगों से अपील की है कि हैलोजेन बल्ब कम व एलक्ष्डी बल्ब का ज्यादा प्रयोग करें. हो सके तो दिन में बिजली की बचत करें. इसमें सबका हित है.

षष्ठी में भी कटी रही बिजली : इस बीच पूजा के छठे दिन भी शहर के कई हिस्से में बिजली कटी रही. धैया, हीरापुर, पुलिस लाइन क्षेत्र में सुबह साढ़े नौ बजे जो लाइन गयी सो दिन के पौने 12 बजे लाइन आयी. इसके बाद ढाई बजे लाइन कटी सो सवा तीन बजे आयी. डीवीसी के एसइ के अनुसार सुबह में ब्रेक डाउन हो जाने के कारण लाइन कटी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें