धनबाद: सोशल एक्टिविट्स एंड इंट्रैलेक्चुअल ऑफ वासेपुर ने शम्सी कॉम्प्लेक्स में रविवार को पुलिस-पब्लिक मीट का आयोजन किया. बतौर मुख्य अतिथि आइजी लक्ष्मण प्रसाद सिंह ने कहा कि आज अशिक्षा के कारण लोग चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं. यदि सभी लोग शिक्षित हो जायें तो देश की तकदीर बदल जायेगी. यहां के एकाध लोगों के कारण गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म बनी, लेकिन यहां के 99 प्रतिशत लोग अच्छे हैं.
वासेपुर के कई युवा बेहतर शिक्षा हासिल कर इंजीनियर, डॉक्टर व अन्य सिविल नौकरी में अच्छे पदों पर हैं. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों के अंदर पुलिस जवान की बहाली निकलने वाली है. वह वासेपुर में एक पुलिस अधिकारी को नियुक्त करेंगे, जो यहां के युवाओं को बहाली के लिए तैयार करेंगे. वह दिन दूर नहीं जब यहां के युवा भी पुलिस विभाग में नौकरी कर क्राइम कंट्रोल में योगदान देंगे.
जो थे उपस्थित : डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) अमित कुमार, बैंक मोड़ इंस्पेक्टर मो. अलीमुद्दीन, बैंक मोड़ थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह, परवेज अख्तर, हाजी असलम अंसारी, मुख्तार अंसारी, मुर्तजा खान, शमीम अख्तर, हाजी सब्वन, साना खान, राशिद रजा अंसारी, परवेज अयूबी, असफाक आलम, बबलू वकील, हाजी परवेज इम्तियाज आलम, एजाज अली आदि उपस्थित थे.