धनबाद: हर-घर मोमबत्ती, हर-घर लालटेन योजना. लचर बिजली व्यवस्था के लिए जिम्मेदार कौन? मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राज्य के ऊर्जा मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह, धनबाद के सांसद पशुपति नाथ सिंह, धनबाद के विधायक एवं राज्य के पशुपालन मंत्री मो. मन्नान मल्लिक? यह सवाल इन दिनों व्हाट्स ऐप, फेसबुक पर छाया हुआ है.
यूजर्स इसे खूब फॉरवर्ड भी कर रहे हैं. दुर्गा पूजा सिर पर है, लेकिन बिजली आपूर्ति सुधरने का नाम नहीं ले रही है. डीवीसी एवं राज्य सरकार एक-दूसरे पर फेंका-फेंकी कर रहे हैं. जन प्रतिनिधि भी लाचार बने हुए हैं.