10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला चोरी को लेकर उच्चस्तरीय बैठक आज

चिरकुंडा : कोयला चोरी अवैध कोयला खनन पर अंकुश लगाने के लिए इसीएल मुगमा क्षेत्रीय कार्यालय में शनिवार को एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गयी है. बैठक में बोकारो के आइजी लक्ष्मण प्रसाद सिंह, डीआइजी देव बिहारी शर्मा, धनबाद एसपी हेमंत टोप्पो, इसीएल के सीएमडी राकेश सिन्हा, क्षेत्रीय जीएम पीके सिंह के साथ चितरा, राजमहल […]

चिरकुंडा : कोयला चोरी अवैध कोयला खनन पर अंकुश लगाने के लिए इसीएल मुगमा क्षेत्रीय कार्यालय में शनिवार को एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गयी है. बैठक में बोकारो के आइजी लक्ष्मण प्रसाद सिंह, डीआइजी देव बिहारी शर्मा, धनबाद एसपी हेमंत टोप्पो, इसीएल के सीएमडी राकेश सिन्हा, क्षेत्रीय जीएम पीके सिंह के साथ चितरा, राजमहल आदि के जीएम व अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
बैठक में संयुक्त रूप से कोयला चोरी रोकने पर विचार-विमर्श किया जायेगा. इस संबंध में आइजी श्री सिंह ने बताया कि ‘बैठक में मुख्य रूप से कोयला चोरी पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए ठोस निर्णय लिये जायेंगे.’ मालूम हो कि आइजी श्री सिंह कोयला चोरी रोकने को लेकर गंभीर हैं. बीते नौ सितंबर को आइजी श्री सिंह ने बोकारो में उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र स्तर पर कोयला चोरी रोकने को लेकर बैठक बुलायी थी. बैठक में दोनों डीआइजी के अलावा सातों जिलों के एसपी व डीएसपी शामिल हुए थे.
कोयला चोरी राष्ट्रीय समस्या : सांसद
धनबाद. सांसद पशुपति नाथ सिंह ने कहा है कि कोयला चोरी अब केवल झारखंड ही नहीं बल्कि एक राष्ट्रीय समस्या बन चुकी है. इस मामले में राष्ट्रीय नीति बनाने की जरूरत है. शुक्रवार को नयी दिल्ली में कोल, स्टील एवं माइंस पर वर्तमान संसदीय स्टैंडिंग कमेटी की हुई पहली बैठक में श्री सिंह ने कहा कि कोयला चोरी विषय को भी कमेटी के एजेंडा में शामिल किया जाये. कोयला चोरी के कारण न केवल सरकार को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है, बल्कि अवैध उत्खनन के कारण झारखंड में मुख्य सड़क एवं रेल लाइन पर भी खतरा उत्पन्न हो गया है. बैठक की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष एवं चंद्रपुर (महाराष्ट्र) के सांसद हंसराज अहिर ने की. बैठक में सांसद रवींद्र राय, सांसद सुनील सिंह व राज्यसभा सदस्य प्रदीप बलमुचु भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें