धनबाद: सरायढेला थानांतर्गत कुसुम बिहार निवासी पंडित अजय कुमार को सोमवार को होश आया. सरायढेला थाना के एसआइ दुग्गन टोप्पो ने उसका बयान लिया. पंडित अजय ने बताया कि गुरुवार को संतोष कुमार शर्मा ने उसकी कार को तारापीठ के लिए बुक किया था. उसी शाम एक व्यक्ति के साथ वह तारापीठ के लिए निकला.
रास्ते में रामपुर हाट के पास तीनों लोगों ने खाना खाया और अचानक उसे एक सुगंध मिली और वह बेहोश हो गया. दुमका पुलिस ने अजय व उसकी कार को लावारिस अवस्था में बरामद किया. पुलिस ने उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया जहां चौथे दिन उसे होश आया. अजय के बड़े भाई पंडित रणविजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार को दुमका के शिकारी पाड़ा स्थित ग्रामीणों ने फोन कर बरामदगी की जानकारी दी थी. पुलिस कार बुक कराने वाले संतोष और उसके साथी के खिलाफ मामला दर्ज करेगी. कार टाटा मांजा (जेएच 10 एच, 4717) शिकारी पाड़ा थाना में जब्त है. गौरतलब है कि अजय अपनी गाड़ी किराये पर चलाता था. वह खुद ही चालक भी है.
तीन माह पहले हुई थी दोस्ती : अजय ने बताया कि तीन माह पहले संतोष शहर के एक होटल में आया हुआ था. उस दौरान होटल के मैनेजर ने उसकी दोस्ती संतोष से करवायी थी. संतोष अपने आप को दिल्ली का रहने वाला बताता था. इसके पहले भी संतोष उसकी गाड़ी को रिजर्व कर बोकारो व धनबाद में कई स्थानों पर गया था. खुद को दिल्ली का बताने के बावजूद वह भोजपुरी में बात करता था.
एक्सल टूटने से बची गाड़ी : अजय के बड़े भाई रणविजय ने बताया कि जब वह गाड़ी के पास गये तो पाया कि गाड़ी का एक्सल टूटा हुआ है. इस कारण दोनों गाड़ी लेकर भाग नहीं सके. जिस स्थान पर गाड़ी मिली, वहां की सड़क बहुत खराब है. शायद इस कारण एक्सल टूट गया होगा. यदि नहीं टूटा होता तो आरोपी गाड़ी लेकर फरार हो जाते.