धनबाद : बरटांड़ में बाइकर्स ने शनिवार दिन के 11.30 बजे एक राहगीर से 50 हजार रुपये झपट कर बरवाअड्डा की ओर भाग निकले. धैया कुम्हार टोला निवासी श्यामल कुमार मंडल ने धनबाद थाना में एफआइआर दर्ज करायी है. श्यामल के अनुसार उसने कंबाइंड बिल्ंिडग स्थित बैंक ऑफ इंडिया से 50 हजार रुपये की निकासी की.
पंडित क्लिनिक रोड होते हुए वह घर जा रहे थे. विपरीत दिशा से पल्सर सवार दो युवक आये और झोला झपट कर भाग निकले. झोला में पैसे व पासबुक भी थे. श्यामल शोर मचाने लगे, लोगों की भीड़ जुट गयी. बाइकर्स बरवाअड्डा की ओर ओझल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही धनबाद थाना की पुलिस मौके पर पहुंची व छानबीन की.