धनबाद: हीरापुर विवेकानंद चौक के निकट काफी मात्र में कचरा जमा हो जाने के खिलाफ वहां के लोगों ने कचरा सड़क पर रख कर रोड जाम कर दिया.
बाद में एसडीएम अभिषेक श्रीवास्तव के समझाने-बुझाने के बाद जाम हटा. एसडीओ के आवास एवं विवेकानंद चौक के बीच में की में काफी मात्र में कचरा जमा हो गया था, जिससे ना केवल दुकानदारों को बल्कि लोगों को भी काफी दिक्कत हो रही है.
इसकी सूचना नगर निगम को भी वहां के लोगों ने दी, लेकिन उसकी सफाई नहीं होने के कारण वहां के दुकानदारों का गुस्सा आज फूट पड़ा. बाद में एसडीएम अभिषेक श्रीवास्तव वहां पहुंचे और कहा कि कचरा यहां से हरहाल में हटाया जाना चाहिए. फिर उन्होंने मोबाइल पर नगर निगम के डिप्टी सीइओ सिद्धार्थ शंकर चौधरी से बातचीत की. श्री चौधरी ने कहा कि कल ही वहां की सफाई करायी जायेगी. इसके बाद एसडीएम की पहल पर सभी लोगों ने रोड जाम हटा लिया.
संसाधन की कमी से नहीं हो पाती रोज सफाई : पार्षद
हीरापुर स्थित विवेकानंद चौक के निकट कचरा को लेकर हंगामा के मामले में वार्ड नंबर 30 के पार्षद निर्मल कुमार मुखर्जी ने कहा कि वहां प्रतिदिन रात नौ बजे से 12 बजे के बीच फुटपाथ वाले कचरा फेंकते हैं. इसके कारण प्रतिदिन वहां इतनी मात्र में गंदगी जमा हो जाती है. संसाधन की कमी के कारण रोज वहां सफाई नहीं हो पाती.