धनबाद: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया हीरापुर शाखा में सोमवार को सिक्का वितरण समारोह हुआ. 40 से अधिक व्यवसायियों के बीच 9 लाख 64 हजार, पांच सौ रुपये का सिक्का बांटा गया.
ब्रांच के मुख्य प्रबंधक सलीम अहमद ने बताया कि एक, दो, पांच व दस के सिक्के दिये गये. पार्क मार्केट चेंबर द्वारा जारी लिस्ट व दुकान के प्रमाण पत्र के आधार पर सिक्का दिया गया.
इस तरह का आयोजन आगे भी किया जायेगा ताकि बाजार में सिक्का की कमी न रहे. वितरण समारोह में कैश अधिकारी विजय कुमार राय, विजय कुमार, मनमोहन मिश्र, तपन कुमार मुखर्जी, असीम चक्रवर्ती, एसके दत्ता, अनिरूद्ध प्रसाद तथा पार्क मार्केट चेंबर की ओर से अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, महासचिव अशोक भट्टाचार्या, प्रवक्ता मनीष रंजन आदि उपस्थित थे.