धनबाद : एसपी अनूप टी मैथ्यू के निर्देश पर धनसार थाना क्षेत्र के पुराना स्टेशन के समीप छापामारी कर पुलिस ने गेसिंग चला रहे विनोद राम (बरमसिया) को पकड़ा है. विनोद के पास से गेसिंग-बुकिंग के रजिस्टर, मोबाइल व अन्य कागजात जब्त किये गये हैं.
पुलिस विनोद से पूछताछ कर रही है. विनोद ने सलाउद्दीन व निसार को गेसिंग संचालक बताया है. पुलिस ने विनोद, सलाउद्दीन व निसार के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है.पुराना स्टेशन क्षेत्र में विगत दो-तीन माह से गेसिंग-बुकिंग का कारोबार चल रहा है. पुलिसकर्मी व सफेदपोश को गेसिंग संचालक हफ्ता देते थे.
कैसे होता है धंधा : एक से नौ नंबर देकर टिकट बुक मोबाइल से कराया जाता है. संबंधित नंबर व नाम रजिस्टर में अंकित किया जाता है. सबसे कम नंबर के बिके हुए टिकट को रिजल्ट में दिखलाया जाता है. मोबाइल पर ही संबंधित नंबर का रिजल्ट लेकर एक-एक घंटे पर परिणाम घोषित किया जाता है. एक टिकट की कीमत 10 या 11 रुपये होती है. गेसिंग एक तरह का जाली लॉटरी है. वैसे झारखंड में लॉटरी भी प्रतिबंधित है.