धनबाद: धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी ने बिहार, पंजाब, एमपी व कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत पर जुलूस निकाला व मिठाइयां बांटी. रणधीर वर्मा चौक पर पटाखे फोड़े गये. कार्यक्रम का नेतृत्व जिला अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह कर रहे थे.
पार्टी की ओर से जिला कार्यालय में बैठक भी आयोजित की गयी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश से भाजपा की लहर समाप्त हो गयी है. विधानसभा उप चुनाव में भाजपा की हार इसका ताजा उदाहरण है. झारखंड में भी चार माह बाद विधानसभा चुनाव हुए तो कांग्रेस गंठबंधन बहुमत के साथ सत्ता में आयेगा. कार्यक्रम में हुबान मल्लिक, मदन महतो, नीरज सिंह, दिनेश सिंह, योगेंद्र सिंह योगी, तबरेज मल्लिक, नवनीत नीरज, बासुकीनाथ राय, कुमार गौरव, इजहार अहमद बिहारी, हरेंद्र शाही, पप्पू तिवारी, संजय सिंह चौधरी आदि मौजूद थे. युवक कांग्रेस अध्यक्ष अभिजीत राज, पार्टी नेता बीके सिंह ने भी उपचुनाव में कांग्रेस गंठबंधन की जीत पर प्रसन्नता जतायी है.
भूली. भूली ए ब्लॉक में नगर अध्यक्ष गंगा बाल्किमी के नेतृत्व मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटी और पटाखे फोड़े. मौके पर सलाउद्दीन खान, राजेद्र वर्मा, शाहीद खान, राजू बाल्मिकी, मुकेश सिन्हा, बबन पासवान, दीपक पासवान, संजय बनारसी, अनवर हुसैन, हुस्ना बानो, अतुल बारी, गुड्डू खान आदि मौजूद थे. वहीं वासेपुर में हातिम अंसारी, नौशाद आलम, मो़ जाहीद हुसैन, फारूक खान, पार्शद हारूण कुरैशी, निसार आलम, भीमसेन प्रसाद, मो़ इजराइल, विजय यादव, मो़ सलीम आदि मौजूद थे.