झरिया: कुस्तौर क्षेत्रीय कार्यालय में करोड़ों के घोटाला में फंसने के डर से पहले आग लगा कर महत्वपूर्ण कागजात जलाने की कोशिश हुई और अब अपराधियों ने दस्तावेज ही लूट लिये. ताजा घटना शनिवार को हुई.
रात को सुरक्षा में तैनात सीआइएसएफ जवान सुनील कुमार को हथियारबंद अपराधियों ने बंधक बना कर असैनिक विभाग सहित आठ कार्यालयों का ताला तोड़ कर दस्तावेज लूट लिये. कार्यालय की सुरक्षा में तैनात जवान जैसे ही असैनिक विभाग के मुख्य गेट के समीप पहुंचे, घात लगाये दो दर्जन अपराधियों ने उन्हें बंधक बना लिया. हथियार का भय दिखा कर पास के जंगल में ले जाकर जवान के हाथ व मुंह बांध कर ढकेल दिया.
एक अपराधी वहां निगरानी कर रहा था. अपराधी ताला तोड़ कर करीब 40 मिनट कर लूटपाट करते रहे. इस दौरान सर्वे विभाग में रखे सामान समेत घोटालों से संबंधित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज लेकर चलते बने