धनबादः गोधर से झारखंड मोड़ के बीच प्रस्तावित बाइपास के लिए दो रेल ओवर ब्रिज बनाने का निर्णय लिया गया है. शनिवार को उपायुक्त प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में राइट्स, रेल, पथ निर्माण एवं एनएच के अभियंता मौजूद थे. राइट्स के प्रतिनिधि ने कहा कि भूली में रेलवे का एक आरओबी पहले से स्वीकृत है.
अगर उक्त आरओबी की दिशा में थोड़ा सा बदलाव किया जाये तो एक आरओबी का खर्च बच सकता है. इस पर डीसी ने राइट्स, रेल एवं पथ निर्माण के अभियंताओं को स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट देने को कहा. यह आरओबी धनबाद-गया रेल खंड पर प्रस्तावित है. दूसरा आरओबी धनबाद-कतरास रेल खंड पर बनाना होगा.