दोनों पक्ष के 13 युवकों पर हुई एफआइआर, िगरफ्तारी नहीं

झरिया थाना में बुलायी गयी शांति समिति की बैठक जुमे की नमाज पर सुरक्षा के थे भारी बंदोबस्त झरिया : फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने के बाद झरिया के लगभग आधा दर्जन इलाकों में उत्पन्न तनाव के मामले में पुलिस ने अलग-अलग दो प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें कुल 13 लोगों को आरोपी बनाया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 18, 2020 2:31 AM

झरिया थाना में बुलायी गयी शांति समिति की बैठक

जुमे की नमाज पर सुरक्षा के थे भारी बंदोबस्त
झरिया : फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने के बाद झरिया के लगभग आधा दर्जन इलाकों में उत्पन्न तनाव के मामले में पुलिस ने अलग-अलग दो प्राथमिकी दर्ज की है.
इसमें कुल 13 लोगों को आरोपी बनाया गया है. किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. इस बीच आज जुमे की नमाज को देखते हुए पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतजामात किये थे. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राजबाड़ी रोड निवासी गोपाल कुमार तुलस्यान की शिकायत पर मो फैज खान सहित 11 लोगों के खिलाफ छेड़खानी, छिनतई, मारपीट का मामला दर्ज किया गया है.
आरोप है कि इन लोगों ने एकमत होकर घर में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़, छिनतई तथा महिलाओं के साथ छेड़खानी की. शिकायत के आलोक में थाना कांड संख्या-16/2020 पर धारा 147, 148, 149, 448, 323, 504, 354, 509, 379, 427, 153(ए), 295 (ए), 298, 120 के तहत मो. फैज खान, तनवी, सलमान, वासिम, विक्की, गुलाम इमाम, गोलू, सलमान का भाई, साहिल, शोहेब, मोइन, अख्तर, सादिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version