आपत्तिजनक पोस्ट पर भारी हंगामा, लाठीचार्ज

झरिया : फेसबुक पर समुदाय विशेष के बारे में की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी शेयर किये जाने के सवाल पर झरिया में गुरुवार को जम कर हंगामा हुआ. मारपीट-तोड़फोड़ की गयी. पोस्ट शेयर करने वाले युवक के घर हमले का प्रयास हुआ. जवाब में दूसरे पक्ष के युवकों के सड़क पर उतरने से तनाव बढ़ गया. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 17, 2020 3:44 AM

झरिया : फेसबुक पर समुदाय विशेष के बारे में की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी शेयर किये जाने के सवाल पर झरिया में गुरुवार को जम कर हंगामा हुआ. मारपीट-तोड़फोड़ की गयी. पोस्ट शेयर करने वाले युवक के घर हमले का प्रयास हुआ. जवाब में दूसरे पक्ष के युवकों के सड़क पर उतरने से तनाव बढ़ गया. पूर्वाह्न 10 बजे से लगभग पांच घंटे तक थाना मोड़, शमशेर नगर, ऊपरकुल्ही, राजबाड़ी रोड, कतरास मोड़, चौथाईकुल्ही और जोड़ापोखर का फूसबंगला अशांत रहा.

हंगामे पर उतारू युवकों को हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. पुलिस हस्तक्षेप के बाद अपराह्न तीन बजे स्थिति सामान्य हुई. ग्रामीण एसपी अमित रेणु ने कहा, ‘गलत पोस्ट को लेकर विवाद हुआ. स्थिति सामान्य है. मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. किसी को कानून हाथ में नहीं लेने दिया जायेगा.’

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूर्वाह्न 10 बजे पोस्ट को लेकर एक समुदाय विशेष के युवक झरिया के थाना मोड़ पर सड़क पर उतर आये. यहां दो पक्षों के युवकों में मारपीट हो गयी. युवकों ने राजबाड़ी रोड में पांच वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया व एक दुकान का सामान फेंक दिया. यह पोस्ट झरिया के राजबाड़ी रोड निवासी विहिप नेता संजीव कुमार गिरि ने शेयर किया था.

Next Article

Exit mobile version