धनबाद: आइएसएम में सेंट्रल रिसर्च फेसिलिटी सेंटर के इक्विपमेंट के लिए दस करोड़ रुपये के आवंटन को शुक्रवार को दिल्ली में हुई आइएसएम एग्जिक्यूटिव बोर्ड की बैठक में अंतिम स्वीकृति मिल गयी है. यह राशि मिल जाने से अत्याधुनिक उपकरण की खरीद की जा सकेगी और अब यहां रिसर्च में स्टूडेंट्स को काफी सुविधा होगी.
साथ ही अफगानिस्तान के सौ स्टूडेंट्स के सत्र 2013-14 में बी टेक के लिए भी बैठक में मंजूरी मिल गयी है. यह जानकारी संस्थान के रजिस्ट्रार कर्नल एमके सिंह ने दी है. दोनों महत्वपूर्ण योजना को गुरुवार को आइएसएम फाइनांस कमेटी की बैठक में पहले ही स्वीकृति मिल चुकी है.
एग्जिक्यूटिव बोर्ड की बैठक आइएसएम के चेयरमैन पीके लाहिड़ी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें निदेशक डीसी पाणिग्रही, रजिस्ट्रार कर्नल (रिटायर) एमके सिंह सहित अन्य कमेटी सदस्य मौजूद थे. रजिस्ट्रार श्री सिंह ने बताया कि इक्विपमेंट के लिए अब शीघ्र ही आर्डर प्लेसमेंट किया जायेगा, जबकि अफगानिस्तानी स्टूडेंट्स के कोर्स के कार्यान्वयन के लिए शीघ्र ही एमओयू किया जायेगा.