10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगन व ईमानदारी से पढ़ें, सफलता जरूर मिलेगी : प्रो एसके सिंह

सिंदरी: बीआइटी सिंदरी में नये छात्र-छात्राओं के इंडक्शन क्लास का आयोजन सोमवार को देशपांडेय सभागार हुआ. इसमें छात्र-छात्राएं अपने अभिभावक के साथ मौजूद थीं. नूतन छात्र अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए संस्थान के निदेशक डॉ एसके सिंह ने कहा कि बीआइटी सिंदरी का गौरवशाली इतिहास रहा है. विश्व में इसका 25वां स्थान है. विगत […]

सिंदरी: बीआइटी सिंदरी में नये छात्र-छात्राओं के इंडक्शन क्लास का आयोजन सोमवार को देशपांडेय सभागार हुआ. इसमें छात्र-छात्राएं अपने अभिभावक के साथ मौजूद थीं. नूतन छात्र अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए संस्थान के निदेशक डॉ एसके सिंह ने कहा कि बीआइटी सिंदरी का गौरवशाली इतिहास रहा है.

विश्व में इसका 25वां स्थान है. विगत 65 वर्षो से अनवरत राष्ट्र की सेवा को समर्पित इस संस्थान के छात्र-छात्रा आज दुनिया भर में कई शीर्ष पदों पर आसीन हैं. इससे संस्थान का गौरव बढ़ रहा है. कहा कि छात्र कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी के साथ अध्ययन करें, सफलता अवश्य मिलेगी.

कुशल शिक्षकों के मार्गदर्शन में आपका कॅरियर का सफर शुरू हो रहा है. इसमें आपको आगे बढ़ना है. डॉ जी कुमार ने कहा कि फिलहाल मोबाइल व लेपटॉप की आवश्यकता नहीं है. आप निष्ठा से पढ़ें और क्लास करें. मौके पर प्रो एससी राय, प्रो यूके डे, प्रो उपेंद्र प्रसाद, डॉ घनश्याम, प्रो विक्रमा पांडेय, डॉ डीके तांती, प्रो अमर कुमार, प्रकाश सिन्हा, प्रो रामजी गुप्ता, प्रो सी ठाकुर, डॉ एसके झा आदि मौजूद थे. संचालन जी कुमार व धन्यवाद ज्ञापन प्रो रविशंकर प्रसाद ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें