147 स्कूलों के चापानलों का पानी पीने योग्य नहीं

जिले के 430 सरकारी स्कूलों में लगे हैं चापानल, चार के पानी में फ्लोराइड की मात्रा मानक से काफी अधिक धनबाद : जिले के 430 सरकारी स्कूलों में से 147 के चापानल का पानी पीने योग्य नहीं है. 143 स्कूलों के चापानल के पानी में आयरन, जबकि चार स्कूलों के पानी में फ्लोराइड की मात्रा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 8, 2019 3:19 AM

जिले के 430 सरकारी स्कूलों में लगे हैं चापानल, चार के पानी में फ्लोराइड की मात्रा मानक से काफी अधिक

धनबाद : जिले के 430 सरकारी स्कूलों में से 147 के चापानल का पानी पीने योग्य नहीं है. 143 स्कूलों के चापानल के पानी में आयरन, जबकि चार स्कूलों के पानी में फ्लोराइड की मात्रा मानक से अधिक पायी गयी है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की जांच में यह खुलासा हुआ है. फ्लोराइड की अधिक मात्रा के पानी के सैंपल को रांची के सेंटर लैब में क्रॉस चेक के लिए भेजा गया है.
जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. शिक्षा विभाग को भी इससे अवगत करा दिया गया है. ज्यादा फ्लोराइडयुक्त पानी पीने से विकलांग होने का खतरा रहता है.

Next Article

Exit mobile version