धनबाद : शिक्षक आज निकालेंगे मशाल जुलूस

धनबाद : उत्क्रमित वेतनमान मामले में शिक्षक संघ का विरोध प्रदर्शन दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा. शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया. 17 अक्तूबर को संध्या पांच बजे मिश्रित भवन से सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाएं मशाल जुलूस निकालेंगे, जो रणधीर वर्मा चौक पहुंच कर संकल्प की प्रति को जलाकर अपना विरोध प्रकट करेंगे. विरोध […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 17, 2019 8:44 AM
धनबाद : उत्क्रमित वेतनमान मामले में शिक्षक संघ का विरोध प्रदर्शन दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा. शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया.
17 अक्तूबर को संध्या पांच बजे मिश्रित भवन से सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाएं मशाल जुलूस निकालेंगे, जो रणधीर वर्मा चौक पहुंच कर संकल्प की प्रति को जलाकर अपना विरोध प्रकट करेंगे. विरोध प्रदर्शन में संघ के सुरेश चौधरी, संजीव कुमार, रामचंद्र मिश्रा, नरेश पासवान, विमल चंद्र दसौंधी, नीरज कुमार मिश्र, विजय कुमार, कमलदेव मंडल, रामस्वरूप प्रसाद, जीतेंद्र सिंह, संजीव कुमार सिंह, मो नजीबुल, प्रमोद कुमार झा, मुंद्रिका मिस्त्री, चितरंजन गोप, राजीव मिश्रा, हरदेव प्रसाद, सत्येंद्र कुमार सिंह थे.

Next Article

Exit mobile version