कोल अधिकारियों काे पूजा से पहले पीआरपी

कोल इंडिया बोर्ड ने दी 2017-18 के भुगतान को मंजूरी लाभान्वित होंगे बीसीसीएल के 2200 समेत कोल इंडिया के 17,500 अधिकारी धनबाद : कोल इंडिया व उसकी सहायक कंपनियों में कार्यरत कोयला अधिकारियों के वर्ष 2017-18 के परफॉर्मेंस रिलेटेट पे (पीआरपी) के भुगतान का रास्ता साफ हो गया है. शनिवार को नयी दिल्ली में हुई […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 22, 2019 3:15 AM

कोल इंडिया बोर्ड ने दी 2017-18 के भुगतान को मंजूरी

लाभान्वित होंगे बीसीसीएल के 2200 समेत कोल इंडिया के 17,500 अधिकारी
धनबाद : कोल इंडिया व उसकी सहायक कंपनियों में कार्यरत कोयला अधिकारियों के वर्ष 2017-18 के परफॉर्मेंस रिलेटेट पे (पीआरपी) के भुगतान का रास्ता साफ हो गया है. शनिवार को नयी दिल्ली में हुई बैठक में कोल इंडिया बोर्ड ने पीआरपी भुगतान से संबंधित प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है.
दुर्गा पूजा से पहले कोयला अधिकारियों को पीआरपी का भुगतान कर दिया जायेगा. कोल इंडिया के 17,500 अधिकारी इससे लाभान्वित होंगे. इनमें बीसीसीएल के भी 22 सौ अधिकारी शामिल हैं. अनुमान है कि कोयला अधिकारियों को 50 हजार से लेकर तीन लाख रुपये तक पीआरपी मिलेगा.
एसाेसिएशन ने स्वागत किया : इधर पीआरपी व मृत कोयला अधिकारियों के आश्रितों को मिलनेवाली राशि में बढ़ोत्तरी की अनुशंसा का कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीएमओएआइ) बीसीसीएल शाखा के अध्यक्ष अनिरूद्ध पांडेय व इसीएल शाखा के वरीय उपाध्यक्ष संजय राणा ने स्वागत किया है.

Next Article

Exit mobile version