धनबाद: कोलियरी क्षेत्र की समस्याओं पर एक और फीचर फिल्म ‘मलकट्टा ’( द मिरर ऑफ कोल सिटी) की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. इसे 15 अगस्त को स्थानीय सिनेमाघरों में प्रदर्शन की तैयारी है.
यह फिल्म पूरी तरह कोयला खदानों में काम करने वाले मजदूरों, आउट सोसिर्ंग कंपनियों में काम करने वाले मजदूरों के जीवन, उनकी समस्याओं, उनके शोषण, ट्रेड यूनियनों पर आधारित है. इसमें स्थानीय कलाकारों ने भाग लिया है. इसे शांति मेमोरियल ट्रस्ट के बैनर तले बनाया गया है. निर्देशक ज्ञान रंजन दास हैं. इस फिल्म में कुल 13 गाने हैं.
कलाकारों में कुंदन झा,अमरनाथ यादव, बबलू सिंह, रवि, विष्णु कुमार, राजेश मुस्कान, राधा पांडेय, मोनिका, पिंकी, और कौशल कुमार शामिल हैं. फिल्म के निर्देशक ज्ञान रंजन दास ने बताया कि इस फिल्म के माध्यम से यह दिखाने की कोशिश की गयी है कि किस तरह शराब और गंदी आदतों का चस्का लगाकर यहां के दबंग और माफिया टाइप नेता मजदूरों का शोषण करते हैं. नेहरू युवा केंद्र से जुड़े कलाकार कुंदन झा, एवं विष्णु ने जहां कोयला मजदूर का जीवंत अभिनय किया है वहीं झारखंडी संस्कृति मंच की संचालिका सह अध्यक्ष पिंकी एनजीओ के माध्यम से मजदूरों के जीवन को सुधारती नजर आयेगी. फिल्म की शूटिंग धनबाद झरिया, सिजुआ सहित यहां के कोलियरी क्षेत्रों में की गयी है.