धनबाद : एक दिन बाद सावन दस्तक देने वाला है. लेकिन, तीखी धूप एवं गरमी से कोयलांचल के लोगों को जेठ का एहसास हो रहा है. मॉनसून के कमजोर पड़ने से यहां की धरती फिर तपने लगी है. शुक्रवार को धनबाद का अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहा. लेकिन, दोपहर में लग रहा था कि यहां का पारा 40 डिग्री पार कर गया हो. अपराह्न पांच बजे तक धूप में तीखापन बरकरार था. सावन के समय मौसम के इस हाल को देख कर हर लोग चिंतित हैं. भयानक सूखा के साथ-साथ धनबाद में गंभीर जल संकट को ले कर लोग चिंतित हैं.
इस वर्ष बारिश कम हो रही है. मौसम विभाग की सारी भविष्यवाणियां फेल हो जा रही है. जुलाई में मॉनसून की स्थिति ठीक होने की संभावना थी. लेकिन, एक बार फिर मॉनसून कमजोर पड़ जाने से किसानों के माथे पर भी चिंता की लकीर खींच गयी है. कांवरियों को भी होगी मुश्किल : बारिश नहीं हुई तो रविवार से शुरू हो रहे श्रावणी मेले में कांवर ले कर जाने वाले कांवरियों को बी काफी परेशानी होगी. बारिश नहीं होने से कांवरिया पथ पर चलना कठिन होगा. बोल बम जाने को इच्छुक कांवरिया अच्छे बारिश की कामना कर रहे हैं.