फनी से नहीं हुई हानि, रह-रह कर बरसा पानी

धनबाद : चक्रवातीय तूफान फनी का असर कोयलांचल में रहा लेकिन कोई हानि फनी से नहीं हुई. अलबत्ता बारिश जम कर हुई. रह-रह कर दिन भर बारिश होती रही. दोपहर से पहले आसमान में केवल बादल छाये हुए थे, लेकिन दोपहर के बाद जम कर बारिश पूरे जिले में होने लगी. रात भर बारिश हुई. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 4, 2019 6:30 AM

धनबाद : चक्रवातीय तूफान फनी का असर कोयलांचल में रहा लेकिन कोई हानि फनी से नहीं हुई. अलबत्ता बारिश जम कर हुई. रह-रह कर दिन भर बारिश होती रही. दोपहर से पहले आसमान में केवल बादल छाये हुए थे, लेकिन दोपहर के बाद जम कर बारिश पूरे जिले में होने लगी. रात भर बारिश हुई. शाम पांच बजे के बाद हल्की हवाएं चली. लगातार हो रही बारिश से पूरे शहर में जगह-जगह जल जमाव हो गया. मौसम विभाग की मानें तो फनी का असर धनबाद में भी है.

45 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. अगले 24 घंटे तक बारिश की संभावना है. रविवार को हल्की बारिश होगी. इधर, फनी के कारण गया पुल, डीआरएम ऑफिस, मनईटांड़, बरमसिया पुल आदि क्षेत्रों में जल जमाव से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. लगातार हो रही बारिश के कारण लोग अपने-अपने घरों में दुबके रहे. अति आवश्यक कार्य होने पर ही लोग घर से निकल रहे थे. इधर, फनी को लेकर जिला प्रशासन ने प्रखंड स्तर पर नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया है.

Next Article

Exit mobile version