एक शिक्षक आजीवन शिक्षा के प्रति समर्पित रहता है : बीइइओ

चाकुलिया :चाकुलिया प्रखंड की बीरदह पंचायत के भालुक पहाड़ी मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य बंकिम पडिहारी मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गये. उनके अंतिम कार्य दिवस में एसएमसी अध्यक्ष रेवती महतो की अध्यक्षता में समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी गयी. बतौर मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी उदय प्रताप चौधरी ने सेवानिवृत्त शिक्षक को माला पहनाकर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 2, 2019 7:30 AM
चाकुलिया :चाकुलिया प्रखंड की बीरदह पंचायत के भालुक पहाड़ी मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य बंकिम पडिहारी मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गये. उनके अंतिम कार्य दिवस में एसएमसी अध्यक्ष रेवती महतो की अध्यक्षता में समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी गयी. बतौर मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी उदय प्रताप चौधरी ने सेवानिवृत्त शिक्षक को माला पहनाकर सम्मानित किया.
उन्होंने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता, वह आजीवन अपने आसपास के लोगों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित करता रहता है. स्कूल के अन्य शिक्षकों और बच्चों ने उपहार देकर सेवानिवृत्त शिक्षक बंकिम पड़िहारी को विदायी दी.
मौके पर पंचायत समिति सदस्य कौशिक महतो, अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला महासचिव शिव शंकर पलाई, सुनील कुमार बेरा, माधवचंद्र मुर्मू, शक्तिपद बारिक, विनय दास, भवतोष महतो, रंटू कुमार दास, असित करुणामय, मृणाल कर, कृष्ण पद महतो आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version